दुनियाभर में ओमिक्रॉन वैरिएंट कहर मचा रहा है। इस बीच डराने वाली एक और खबर सामने आ रही है। अमेरिका के ओहियो में एक स्टडी की गई है। इसमें कहा गया है कि जानवर वायरस के लिए एक जलाशय का काम कर सकते हैं। नेचर में पब्लिश एक रिचर्स के मुताबिक ओहियो में 120 से अधिक सफेद पूंछ वाले हिरण कोरोनावायसर से संक्रमित पाए गए हैं।
मीडिया खबरों के मुताबिक अगर वे जंगल में संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में अगर उनके अंदर वायरस रह जाता है, तो वह इंसानों को SARS-CoV-2 के नए वैरिएंट से संक्रमित कर सकते हैं। हिरणों में मिले तीन वैरिएंट्स का 360 जानवरों से लिए गए सैंपल्स में से एक तिहाई में पता चला है।