अधिकारियों ने बताया कि केंद्र इसकी सीधी खरीद करेगा और इसे सभी प्राथमिकता समूहों को नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि राज्यों से खरीद के लिए अलग योजना नहीं बनाने को कहा गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का चुनावी घोषणापत्र जारी किया जिसमें कोरोनावायरस का टीका आने के बाद इसे लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराने का वादा किया गया है। (भाषा)