केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगले 4 से 5 महीनों में कोविड-19 की वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना है। डॉ. हर्षवर्धन ने बाद में हिन्दी भाषा में एक ट्वीट करते हुए कहा कि कब तक आएगी कोरोना की वैक्सीन? पत्रकारों के इस सवाल पर मैंने उम्मीद जताई कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारत इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन हासिल कर लेगा।
कोविड-19 पर राष्ट्रीय टास्क फोर्स (Covid Task Force) के प्रमुख वीके पॉल के मुताबिक तीसरे चरण में प्रवेश करने वाले वैक्सीन उम्मीदवार (कैंडिडेट) ने अपने परीक्षण के प्रारंभिक चरणों में उत्साहजनक परिणाम प्राप्त किए हैं। पॉल ने कहा कि अन्य दो वैक्सीन वर्तमान में अपने परीक्षणों के पहले या दूसरे चरण में हैं।