उनसे संक्रमण का खतरा नहीं होता। इस अनुसंधान में वैज्ञानिकों ने वायरस जैसे कणों की जांच, कांच की सतह पर शुष्क और नमी वाले वातावरण में की है। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि कोरोनावायरस सामान्य रूप से तब फैलता है, जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है।