आखिर इंसानों में कहां से आया Coronavirus? चीन का दौरा करने वाली WHO की टीम ने सुलझाई गुत्थी?

सोमवार, 29 मार्च 2021 (11:39 IST)
बीजिंग। कोविड-19 की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए चीन का दौरा करने वाली विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम के अनुसार कोरोनावायरस संक्रमण के चमगादड़ से अन्य जानवरों के जरिये मनुष्यों में फैलने की आशंका है। प्रयोगशाला से वायरस फैलने की आशंका बहुत कम है। समाचार एजेंसी एपी को मिली जांच टीम की मसौदा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
ALSO READ: COVID-19 in India : 24 घंटे में कोरोना के 68 हजार से ज्यादा नए मामले, तीन हफ्तों में तीन गुना बढ़े केस, मौत की दर में भी 51% का इजाफा
हालांकि जांच रिपोर्ट में उम्मीद के अनुसार कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। टीम ने प्रयोशाला से वायरस के लीक होने के पहलू को छोड़कर अन्य सभी पहलुओं पर आगे जांच करने का प्रस्ताव रखा है।
 
रिपोर्ट को जारी किए जाने में लगातार देरी हो रही है, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि कहीं चीनी पक्ष जांच निष्कर्ष को प्रभावित करने का प्रयास तो नहीं कर रहा ताकि चीन पर कोविड-19 महामारी फैलने का दोष न मढ़ा जाए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अधिकारी ने पिछले सप्ताह के अंत में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि टीम की रिपोर्ट अगले कुछ दिन में जारी कर दी जाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी