केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश के राष्ट्रीय नियामक, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सावधानीपूर्वक जांच करने के बाद विषय विशेषज्ञता समिति (SEC) की सिफारिश को मंजूर कर लिया है और कोवैक्सीन (कोविड रोधी टीके) के निर्माता भारत बायोटेक लिमिटेड को 12 मई को 2 से 18 वर्ष की आयु के लोगों पर इसके दूसरे/तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी।