कंपनी ने कहा कि हमें खुशी है कि टीका कारगर है और लोगों की जान बचा रहा है। जब हम काम खत्म कर घर वापस जाते हैं तो हमें यह अच्छा एहसास होता है। हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक हम अपनी निर्माण क्षमता को 70 करोड़ खुराक तक बढ़ाएंगे। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में करीब 20 करोड़ लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल चुकी है।