भारत बायोटेक जून से करेगी बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन का ट्रायल! WHO जल्‍द देगा मंजूरी

सोमवार, 24 मई 2021 (09:03 IST)
नई दिल्‍ली। भारत में इस समय कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। तीसरी लहर को लेकर आशंका जताई जा रही है कि इससे बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे। इस बीच वैक्सीन को लेकर भी लगातार तैयारियां चल रही हैं।  
ALSO READ: 'मिशन वैक्सीन' के लिए अमेरिका पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, 5 दिवसीय दौरे में सप्लाई को लेकर कंपनियों से करेंगे चर्चा
भारत बायोटेक जून से बच्‍चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन पर परीक्षण शुरू कर सकता है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक कंपनी को तीसरी या चौथी तिमाही के अंत तक कोवैक्सिन के परीक्षण के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मंजूरी मिल सकती है। 
ALSO READ: कोरोनाकाल में Cyclone Yaas का खतरा, चलेंगी 155-165km/h की रफ्तार से हवाएं, 25-26 मई को इन इलाकों में बरपा सकता है कहर, Airforce ने तैनात किए 25 हेलीकॉप्टर
कंपनी ने कहा कि हमें खुशी है कि टीका कारगर है और लोगों की जान बचा रहा है। जब हम काम खत्‍म कर घर वापस जाते हैं तो हमें यह अच्छा एहसास होता है। हमें उम्‍मीद है कि इस साल के अंत तक हम अपनी निर्माण क्षमता को 70 करोड़ खुराक तक बढ़ाएंगे। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में करीब 20 करोड़ लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी