इंदौर में कुल 586 कोरोना पॉजिटिव मरीज : देर रात फाइनल मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में कोरोना वायरस के 586 पॉजिटिव मरीज हैं। अभी तक 37 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। 392 मरीजों की हालत स्थिर है जबकि 3 मरीजों की हालत गंभीर है। इंदौर में 115 लोग क्वारंटाइन में हैं और अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 55 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से इंदौर में सबसे अधिक 39 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा उज्जैन में 6, भोपाल में 5, खरगोन में तीन, तथा छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक आदमी की मौत कोरोना वायरस से हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 586 और भोपाल में 167 के अलावा खरगोन में 39 (22 नए), उज्जैन में 30 (चार नए), बड़वानी में 22 (पांच नए), होंशगाबाद में 16 (एक नया), खंडवा में 16 (एक नया), देवास में 15 (आठ नए), मुरैना में 14, विदिशा में 13, रतलाम में 12 (10 नए) और जबलपुर में 12 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 64 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। (भाषा)