कर्नाटक चौथा सर्वाधिक कोरोनावायरस संक्रमित राज्य, संख्‍या 2 लाख के पार

शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (12:43 IST)
नई दिल्ली। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 6,706 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2,03,200 पर पहुंच गई है और इसके साथ ही यह महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश 
के बाद 2 लाख से अधिक संक्रमितों वाला चौथा राज्य बन गया है।
 
महाराष्ट्र में कोरोना के 5,60,126 मामले, तमिलनाडु में 3,20,355 और आंध्र प्रदेश में कोरोना के 2,64,142 मामले सामने आए हैं। 
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में सर्वाधिक 64,553 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 24,61,191 हो गई है।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान 1007 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 48,040 पर पहुंच गई है तथा 55,573 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 17,51,555 हो गई है। 
 
मंत्रालय के अनुसार स्वस्थ होने वालों की दर पिछले दिन से बढ़कर 71.17 प्रतिशत पर पहुंच गई है और मृत्यु दर घटकर 1.95 प्रतिशत हो गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी