देश में Covid 19 के मामले बढ़कर 26.47 हुए लाख, मृतक संख्या 50 हजार के पार

सोमवार, 17 अगस्त 2020 (11:41 IST)
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के 1 दिन में 57,981 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई, वहीं संक्रमण से 941 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 50 हजार को पार कर गई।
ALSO READ: आखिर ड‍ि‍कोड हुआ कोरोना वायरस के लक्षणों का क्रम, इलाज में मिलेगी मदद
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 19,19,842 लोग अब तक संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जिससे देश में कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 72.51 प्रतिशत हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 को लेकर अब तक 3 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।
 
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 941 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 50,921 हो गई, हालांकि वायरस से मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.92 प्रतिशत हो गई है। देश में अभी कोविड-19 के 6,76,900 मरीज उपचाराधीन हैं। आईसीएमआर के अनुसार देश में 16 अगस्त तक 3,00,41,400 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई जिनमें से रविवार को ही 7,31,697 नमूनों की जांच हुई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी