लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के 7,000 से ज्यादा मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 36,000 पार

शुक्रवार, 10 जून 2022 (09:28 IST)
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 7,584 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, 3791 व्यक्ति कोविड से स्वस्थ हुए जबकि 24 लोगों की महामारी से मौत हो गई। पिछले 9 दिन में कोरोना के 44,143 मामले सामने आए। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 36,000 हजार पार पहुंच गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक कुल 4 करोड़ 32 लाख 05 हजार 106 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 26 लाख 44 हजार 092 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 5 लाख 24 हजार 747 लोगों की मौत हो गई और 36,267 मरीजों का इलाज चल रह है।  
 
दैनिक संक्रमण दर 2.26 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.50 प्रतिशत दर्ज की गई। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है। 0.08 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है। है। मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में 3 लाख 35 हजार 50 कोविड परीक्षण किए गए। देश में अब तक कुल 85 करोड़ 41 लाख 98 हजार 288 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 194.76 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं।
 
Koo App
Covid19 Update 194.76 cr vaccine doses administered so far India’s Active caseload currently stands at 36,267 Active cases stand at 0.08% Recovery Rate currently at 98.70% 3,791 recoveries in the last 24 hours increases Total Recoveries to 4,26,44,092 @mohfw_india - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 10 June 2022
देश में सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्‍ट्र में सामने आए। यहां पिछले 24 घंटे में 2,813 मरीज मिले। केरल में भी 2,193 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 622 नए मरीज मिले। कर्नाटक में 471 और हरियाणा में 348 नए कोरोना मरीज पाए गए।
 
महाराष्‍ट्र में कोरोना के कुल 79 लाख 01 हजार 628 मामले सामने आ चुके हैं, केरल में 65 लाख 71 हजार 251 संक्रमित मिले हैं, कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 लाख 54 हजार 784 है। तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में क्रमश: 34 लाख 56 हजार 697 और 23 लाख 20 हजार 060 लोग कोरोना का शिकार हुए हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी