CoronaVirus India Update : देश में 33 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 72,775 की मौत

मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (10:12 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के 75,809 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 42,80 लाख के पार पहुंच गया लेकिन राहत की बात यह रही कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77.31 फीसदी पहुंच गई है।
 
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 75,809 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,80,422 हो गई है। राहत की बात यह है कि इस दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में इजाफा हुआ। देश में 73,521 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 33,23,950 हो गई है। इसी अवधि में 1133 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 72,775 पहुंच गई है।
 
संक्रमण के मामले में अब भारत कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 62 लाख को पार कर 62,77,994 पर पहुंच गई है और अब तक 1,88,924 लोगों की इससे जान जा चुकी है।
 
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नए संक्रमितों में कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज 1,939 मरीज कम होने से सक्रिय मामलों की संख्या 8,83,375 हो गई।
 
देश में सक्रिय मामले 20.99 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.31 प्रतिशत है, जबकि मृतकों की दर 1.70 फीसदी है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 77.23 प्रतिशत से बढ़कर आज 77.31 फीसदी पर पहुंच गई।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी