लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 950 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 56 मरीजों की मृत्यु हो गई। हालांकि इस अवधि में 4993 मरीज स्वस्थ भी हुए। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए टेस्टिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में एक लाख 30 हजार 646 सैंपल टेस्ट किए गए।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ में सबसे अधिक 950 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 15 की मृत्यु हुई है। जिले में इस दौरान 838 पुराने मरीज स्वस्थ भी हुए। जिले में अब तक 24 हजार 358 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्ति पा चुके हैं वहीं 452 की मौत हो चुकी है। जिले में फिलहाल 8643 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
इसके अलावा प्रयागराज में 288,गोरखपुर में 251,गाजियाबाद में 169,नोएडा में 171,वाराणसी में 144,बरेली में 129, अलीगढ़ में 123,मेरठ में 129,झांसी में 114,मुरादाबाद में 106,बाराबंकी में 112,सहारनपुर में 164,देवरिया में 128 मरीज मिले हैं।