कोरोना ने बढ़ाई चिंता, लगातार दूसरे दिन में मिले 20,000 से ज्यादा मरीज, आज से फ्री में लगेगा बूस्टर डोज

शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (10:47 IST)
नई‍ दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20,000 से ज्यादा मरीज मिले हैं। जुलाई के पहले 14 दिन में 2 लाख 57 हजार 810 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 37 लाख 10 हजार 027 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1.39 लाख से ऊपर पहुंच गई। इस बीच मोदी सरकार आज से 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज मुफ्त में लगाने जा रही है।
 
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज केरल में सामने आए। यहां 3,237 नए मरीज मिले हैं। पश्चिम बंगाल में 3,029, महाराष्‍ट्र में 2,229, तमिलनाडु में 2,283 और कर्नाटक में 1,209 कोरोना संक्रमित पाए गए।  
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 20,038 नए मामले आए जबकि 38 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5 लाख 25 हजार 604 पर पहुंच गई। मृत्यु दर 1.20 फीसदी है।
 
आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 39 हजार 073 पर पहुंच गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। 24 घंटों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2997 की बढ़ोतरी दिखाई दी।
 
पिछले 24 घंटे में 16 हजार 994 लोगों ने महामारी को मात दी। अब तक 4 करोड़ 30 लाख 28 हजार 356 लोग कोरोनावायरस से स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड-19 के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.49 प्रतिशत है।
 
Koo App
#COVID19 Updates 199.47 cr vaccine doses have been administered so far under Nationwide Vaccination Drive India’s Active caseload currently stands at 1,39,073 Active cases stand at 0.32% Recovery Rate currently at 98.48% https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1841607 #IndiaFightsCorona - PIB India (@PIB_India) 15 July 2022
अब तक देश में कुल 199.47 करोड़ करोना वैक्सीन दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 18 लाख 92 हजार 969 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी