नई दिल्ली। भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। 20,408 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 40 लाख 138 हो गई। हालांकि बड़ी संख्या में नए मरीज मिलने के बाद भी देश में एक्टिव मरीजों की संख्या गुरुवार को मुकाबले कम रही।
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज कर्नाटक में सामने आए। यहां 2,130 नए मरीज मिले हैं। महाराष्ट्र में 1,997, केरल में 1,609, तमिलनाडु में 1,624, पश्चिम बंगाल में 1,284, कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं दिल्ली में 1,245, हिमाचल में 930 और गुजरात में 1,128 ओडिशा में 1,020 नए मरीज मिले हैं।
आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख 43 हजार 988 पर पहुंच गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। 24 घंटों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 604 मामलों की कमी दर्ज की गई है।
अब तक 203.94 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाए जा चुके हैं। इनमें में 33 लाख 87 हजार 173 वैक्सीन शुक्रवार को लगाए गए। पिछले 24 घंटे में 4,04,399 लोगों की कोरोना जांच गई गई।