24 घंटों में कोरोना के 38,792 नए मामले, इन 3 राज्यों में है सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज

बुधवार, 14 जुलाई 2021 (10:26 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ्य लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। एक्टिव मरीजों की संख्‍या भी तेजी से कम हो रही है। हालांकि बुधवार को मंगलवार की तुलना में ज्यादा नए मामले आए।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,792 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,09,46,074 हो गया है। इस दौरान 41,000 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 38,76,97,935 हो गई है।
 
सक्रिय मामले घटकर 4,29,946 हो गए। इसी अवधि में 624 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,11,408 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.37 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.25 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 हो गई है।
 
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 3,937 और घटकर 1,04,406 रह गई है। इसी दौरान 10,978 और मरीज स्वस्थ हुए जिसके बाद संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 59,38,734 हो गई है जबकि 196 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,26,220 हो गया है।
 
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4,084 की वृद्धि दर्ज होने के साथ बढ़ कर अब 1,15,184 पहुंच गई है तथा इसी दौरान 10,331 लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 29,57,201 हो गयी है जबकि 124 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 14,810 पहुंच गया।
 
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले सक्रिय मामले 624 और घटकर 34,234 रह गए हैं। वहीं 48 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 35,944 हो गया है। राज्य में इस दौरान 2,489 लोग स्वस्थ भी हुए हैं जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28,04,396 हो गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी