24 घंटे में 19,893 कोरोना संक्रमित, महामारी से 53 लोगों की मौत

गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (11:11 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,893 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,87,037 हो गई। वहीं, महामारी की वजह पिछले 24 घंटे में 53 लोगों की मौत। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,36,478 हुई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 53 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,530 हो गई। देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,36,478 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 579 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है।
 
दैनिक संक्रमण दर 4.94 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,34,24,029 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 205.22 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
 
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 53 मामले सामने आए, जिनमें से महाराष्ट्र में 7, दिल्ली में 5, असम, हिमाचल प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल में 4-4, पंजाब तथा उत्तराखंड में 3-3, कर्नाटक में 2 और चंडीगढ़, केरल, मेघायलय, तमिलनाडु, तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया।
 
Koo App
Covid Update: India’s Active caseload currently stands at 1,36,478 - Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@pbns_india) 4 Aug 2022
वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के दिशानिर्देशों के तहत संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने 15 और जान गंवाने वालों के नाम संक्रमण से मौत की सूची में डाले।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी