नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,000 से ज्यादा नए मामले आए। जुलाई के पहले 5 दिन में 79 हजार 433 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 35 लाख 31 हजार 650 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1.14 लाख से ऊपर पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 13,086 नए मामले आए जबकि 19 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5 लाख 25 हजार 242 पर पहुंच गई। मृत्यु दर 1.21 फीसदी है।
आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 14 हजार 475 पर पहुंच गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है। 24 घंटों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 6,11 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है।
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज केरल में सामने आए। यहां 3,322 नए मरीज मिले हैं। तमिलनाडु में 2,654, महाराष्ट्र में 1,515, पश्चिम बंगाल में 1,132 और कर्नाटक में 749 कोरोना संक्रमित पाए गए।