Corona से जंग में भारत की बड़ी जीत, देश में 90 प्रतिशत वयस्कों को लगा कोविड-19 का टीका

सोमवार, 4 जुलाई 2022 (17:31 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस से जंग के बीच 90 प्रतिशत वयस्कों को टीकाकरण का काम पूरा हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी।
Koo App
मांडविया ने कहा कि देश में 90 प्रतिशत वयस्कों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इस बीच देश में कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। 
ALSO READ: गर्ल्स होस्टल में दुत्ती चंद को करनी पड़ती थी मालिश, ऐसे होती थी रैगिंग
देश में कोरोना के नए मामले पिछले कई दिनों से 15000 से अधिक मिल रहे हैं। इस समय देश में एक्टिव केस 1.13  लाख से ऊपर निकल गए हैं। 
 
हालांकि यह अच्छी बात है कि रिकवरी रेट 98.54% है। कोविड मामलों पर नजर बनाए रखने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि चौथी लहर जुलाई या अगस्त में आनी है। चौथी लहर को लेकर अलर्ट रहने की आवश्यकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी