भारत में कोरोना के 18,000 से ज्यादा एक्टिव मरीज, 24 घंटे में 2,745 नए संक्रमित

बुधवार, 1 जून 2022 (10:54 IST)
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 2,745 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, 2,236 व्यक्ति कोविड से मुक्त,  महामारी से 6 लोगों की मौत हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हजार के पार हुई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अुनसार, देश में कोरोना वायरस से अब तक 4 करोड़ 31 लाख 60 हजार 832 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 26 लाख 17 हजार 810 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, 5 लाख 24 हजार 636 मारे गए और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18,386 पर पहुंच गई।
 
अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.64 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। 0.04 प्रतिशत मरीजों का इलाज जारी है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।
 
कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक 85.04 करोड़ नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 3,63,883 नमूनों की जांच की गई। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 185 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 
 
वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 193.57 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
Koo App
#

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी