अमिताभ बच्चन का स्वाब टेस्ट निगेटिव, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (14:04 IST)
पिछले 12 दिनों से मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए खुशखबरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन की स्वाब रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि अभी उनके दो टेस्ट और होंगे।

 
वहीं अभिषेक बच्चन की सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। उन्हें आज शाम तक डिस्चार्ज किया जा सकता है। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 11 जुलाई की रात को ट्वीट कर बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुछ देर बाद बेटे अभिषेक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी और इसके बाद दोनों को ही भर्ती कर लिया गया था। 
 
हालांकि शुरुआत में ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन बाद में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 18 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या को बुखार की शिकायत होने पर नानावटी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। बुधवार को चारों का कोविड टेस्ट फिर से किया गया है।

हालांकि अभी तक ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट नहीं आई है। 19 जुलाई की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या और आराध्या के बुखार में कमी हुई और ऐश्वर्या का कफ भी कम हुआ है। डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चन फैमिली पर इलाज का बेहतर असर हो रहा है। 
 
अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी अमिताभ लगातार सोशल मीडिया पर फैंस से रूबरू हो रहे हैं। बुधवार को उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ लिखा, 'खामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझनों को, शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता।'
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी