नई दिल्ली/ पेरिस। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले 3 लाख 8 हजार को पार कर गए हैं। शनिवार रात तक दुनिया में 76 लाख 89 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमित थे, जबकि यह खतरनाक वायरस अब तक 4 लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...
-WHO ने कहा कि प्रकोप के चलते प्रसव के दौरान मौत के मामले बढ़े
-भारत में कोरोना वायरस से 3,08,993 संक्रमित, अब तक 8884 लोगों की मौत, 1,54,330 मरीज स्वस्थ हुए
-पिछले 24 घंटों में 11458 नए मामले, 386 की मौत
-मथुरा में महिला डॉक्टर समेत 3 और लोग संक्रमित पाए गए
-दुनियाभर में 4,26,530 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 76,89,467 लोग संक्रमित, विश्वभर में 38,94,061 मरीज स्वस्थ
-ब्राजील में 41,828 लोगों की मौत, विश्व में मृतकों के मामले में दूसरे नंबर पर
-मेक्सिको ने अगले हफ्ते से देश के आधे हिस्से में कारोबारों को फिर से खोलने की तिथि निर्धारित करनी शुरू की। वैश्विक महामारी के चलते देश में शुक्रवार को रिकॉर्ड 5,222 मामले सामने आए और 504 लोगों की मौत हो गई।