महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में 25,833 नए मामले सामने आए, 1 दिन की सबसे बड़ी संख्या

Webdunia
गुरुवार, 18 मार्च 2021 (21:22 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम के करीब 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,833 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह कोरोना के मामले आने के बाद से एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले हैं।

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 58 लोगों की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 23,96,340 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 21,75,565 लोग ठीक हुए हैं। 53,138 लोगों की मौत हुई है। केवल मुंबई में आज 2,877 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 8 लोगों की मौत हुई है।
ALSO READ: सावधान ! Corona Vaccine के लिए अज्ञात लिंक पर भूलकर भी न करें रजिस्ट्रेशन, अन्यथा...
बुधवार को  23,179 लोग कोरोनावायरस मामले सामने आए थे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लोगों की लापरवाही पर लॉकडाउन लगाने की चेतावनी दे चुके हैं।
<

Maharashtra reports 25,833 coronavirus cases, highest daily figure since pandemic outbreak; Mumbai also records highest ever daily count of 2,788 cases

— Press Trust of India (@PTI_News) March 18, 2021 >/div>
महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना के केस को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि यह 'दूसरी बड़ी लहर' है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केईएम अस्पताल के डीन हेमंत देशमुख ने कहा कि संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि से अब स्थिति भयावह हो गई है।
ALSO READ: बड़ी खबर, कोरोना के चलते MP बोर्ड की 10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव
देशमुख ने एक टीवी चैनल पर कहा कि यह पहली लहर में हुई हरकत नहीं है बल्कि दूसरी बड़ी लहर है जो शुरू हो रही है।

पुणे 4,965 नए मामले : महाराष्ट्र के पुणे जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,965 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,53,532 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से 31 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 9,486 हो गई है। उन्होंने बताया कि पड़ोस के जिले पिंपरी चिंचवड़ में संक्रमण के 1,296 नए मामले सामने आए जिसके बाद वहां कुल मामले बढ़कर 1,18,192 हो गए।

उन्होंने कहा कि इस बार मौत की दर कम है और ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि संक्रामक क्षमता कम है। उन्होंने कहा कि वायरस लगातार अपना स्वरूप बदल सकता है और निश्चित तौर पर इससे अलग तरह का कोरोना वायरस उत्पन्न हो रहा है और मार्च 2021 में एक अलग तरह का कोविड-19 सामने आ रहा है।