गोवा में न्यू ईयर कार्यक्रमों पर सरकार की नजर, कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन अनिवार्य

बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (14:21 IST)
पणजी। नए साल के जश्न से पहले गोवा सरकार ने नए आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य में 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों में प्रवेश से पहले लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ फुली वैक्सीनेटेड सर्टिफिकेट भी दिखाना अनिवार्य होगा।

ALSO READ: बिहार में बढ़ा कोरोना का खतरा, लोगों को रखना होगा इन बातों का ध्यान...
गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोत सावंत ने कहा कि 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों में प्रवेश से पहले लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ फुली वैक्सीनेटेड सर्टिफिकेट भी दिखाना अनिवार्य होगा अन्यथा उनकी एंट्री मान्य नहीं होगी।
 

Covid-19 negative certificate or double vaccination certificate will be made mandatory for attending functions on 31st December in the state, orders to be issued soon: Goa CM Pramod Sawant pic.twitter.com/1Fn8xliIul

— ANI (@ANI) December 29, 2021
उल्लेखनीय है कि देश में ओमिक्रॉन के अब तक 782 मामले सामने आ चुके हैं। गोवा में फिलहल ओमीक्रोन का एक मामला ही सामने आया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी