तीसरी मंजिल से छलांग लगा रहा था कोविड-19 मरीज, अस्पताल कर्मचारियों ने बचाया

सोमवार, 24 अगस्त 2020 (07:22 IST)
जबलपुर। कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण का इलाज करवा रहे मानसिक रूप से अस्वस्थ 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अस्पताल इमारत की तीसरी मंजिल से रविवार को कूदने का प्रयास किया, लेकिन वहां मुस्तैद कर्मचारियों ने उसे बचा लिया।
 
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कुलसचिव डॉ पी के कसार ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमित एक व्यक्ति अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदने ही वाला था कि अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे देख लिया और उसके प्रयास को नाकाम कर दिया।
 
कसार ने कहा कि घटना के बाद मरीज के परिवार के सदस्य ने बताया कि वह मानसिक रूप से पीड़ित है और उसका इलाज भी चल रहा है।
 
उन्होंने कहा कि मरीज के परिजनों ने कोरोना वायरस इलाज के लिए भर्ती करते समय अस्पताल को यह जानकारी नहीं दी।
 
उन्होंने कहा कि घटना के बाद मनोचिकित्सकों द्वारा इस मरीज की जांच की गई और उसे इमारत के भूतल पर शिफ्ट कर दिया गया है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी