सुबह की बैठक अस्पताल में हो, जबकि शाम की बैठक इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर में की जाए। बैठक में सामने आने वाली समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स वॉर्ड में जाकर मरीजों का उपचार करें।
उन्होंने प्रतिदिन 1.30 लाख कोविड टेस्ट करने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश में टेस्टिंग तथा कोविड अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने के लिए अग्रिम रणनीति तैयार रखें। उन्होंने लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर आदि जिलों में संक्रमितों की संख्या को देखते हुए विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों में संक्रमित लोगों की जीवनरक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।
इस बीच स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 5423 नए मरीजों की पहचान की गई है जबकि इस दौरान 4318 पुराने मरीज स्वस्थ भी हुए। इस अवधि में 59 मरीजों की मृत्यु हो गई। राज्य में अब तक 1 लाख 35 हजार 613 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2926 काल कवलित हुए हैं। राज्य में फिलहाल 49242 मरीजों का इलाज चल रहा है। (वार्ता)