पुडुचेरी। पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 से 2 बुजुर्गों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 139 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 139 नए मामले आने से केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,593 हो गई।
राज्य सरकार के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज (आईजीजीएमसी) अस्पताल में 1 मरीज की मौत हुई जबकि दूसरे ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित जिपमर अस्पताल में संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब 1,357 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2,185 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। (भाषा)