अमेरिका में टीकाकरण की शुरुआत, नर्स को लगा पहला टीका

सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (21:19 IST)
वॉशिगंटन। न्यूयॉर्क। अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सोमवार को शुरू हुआ। दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी की उसकी सहायक कंपनी बायोएनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 का टीका स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाना आरंभ हो गया है। कोरोनावायरस से अमेरिका में अब तक 3 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले आए हैं।
ALSO READ: Pfizer की Vaccine को अमेरिका में भी मिली अनुमति, शुरू होगा बड़ा टीकाकरण अभियान
न्यूयॉर्क सिटी में एक नर्स को सोमवार सुबह फाइजर-बायोएनटेक की पहली खुराक दी गई। न्यूयॉर्क के लॉन्ग आईलैंड जेविश मेडिकल सेंटर में गहन चिकित्सा इकाई की नर्स सैंड्रा लिंडसे ने बताया कि आज मुझे उम्मीद नजर आ रही है। राज्य के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने लाइवस्ट्रीम से टीकाकरण अभियान पर नजर बनाए रखी। 
 
फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बौरला ने कहा कि टीका लेने वाले पहले कुछ लोगों में वे भी शामिल होंगे। अगर टीका बनाने वाली कंपनी का सीईओ इसे लेगा तो लोगों का टीका में भरोसा बढ़ेगा। 


 
 
मिशिगन में फाइजर के निर्माण संयंत्र से रविवार को कोविड-19 टीके की पहली खेप लेकर एक ट्रक निकला था। अमेरिकी औषधि नियामक ने टीका इस्तेमाल के लिए शुक्रवार को मंजूरी दे दी थी। अगले सप्ताह तक कुल 636 अस्पतालों और क्लिनिकों में टीके की खुराक पहुंचाई जाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी