गोएयर के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन का गोवा के अलावा दिन में लखनऊ, कोच्चि और चंडीगढ़ भी टीके पहुंचाने का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि कोविशील्ड के 2,400 टीके लेकर विमान ने सुबह 5.20 बजे उड़ान भरी और 6.30 बजे विमान गोवा पहुंचा।
गौरतलब है कि 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण की शुरुआत होने जा रही है और उसके लिए देश के विभिन्न शहरों में टीके की खुराक भेजी जा रही है। कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ब्रितानी-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने तैयार किया है और पुणे की फार्मा कंपनी 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' ने इसका उत्पादन किया है। गोएयर ने कहा कि वह कुल 69,600 टीके विभिन्न स्थानों पर पहुंचाएगी। (भाषा)