स्वास्थ्यकर्मियों के लिए फायदेमंद है PPE किट का इस्तेमाल व hydroxychloroquine का सेवन

सोमवार, 1 जून 2020 (11:39 IST)
नई दिल्ली। मलेरियारोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की सही खुराक लेने के साथ ही उपयुक्त तरीके से पीपीई
(व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट का इस्तेमाल करने से स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने का खतरा कम हो सकता है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अध्ययन में ऐसे नतीजे सामने आए हैं।
 
ALSO READ: पीपीई किट मतलब डॉक्टरों का 10 घंटे खाना-पीना और टॉयलेट जाना बंद
रविवार को आईसीएमआर के इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में ऑनलाइन प्रकाशित मामलों को नियंत्रण करने वाले अध्ययन में पाए गए नतीजों के मुताबिक अध्ययन में शामिल लोगों को 4 से 5 संतुलित खुराक देने पर उनमें सार्स-सीओवी-2 संक्रमण के खतरे में महत्वपूर्ण कमी देखी गई।

अनुसंधानकर्ताओं ने अध्ययन में कहा कि इसके साथ ही पीपीई किट का उपयुक्त इस्तेमाल भी लाभकारी साबित हुआ। अध्ययन में कहा गया कि स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमित होने का सबसे अधिक जोखिम होता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी