मंत्रालय के मुताबिक 15 से 18 साल के आयुवर्ग के लोगों को कुल 9.14 करोड़ खुराक दी गई जबकि स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) के तौर पर टीके की 2,16,24,841 खुराक दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि आंकड़ों का अंतिम संकलन देर रात तक होगा।