देश के प्रत्येक व्यक्ति तक कोरोना की वैक्सीन पहुंचे, इसके लिए सरकार कोविन ऐप नामक मोबाइल एप्लीकेशन लाने तैयारी कर रही है। यह ऐप कोरोनावायरस वैक्सीन को लेकर होगा। इसमें उससे जुड़ा हर डाटा उपलब्ध होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी कहा कि देश में सबसे पहले वैक्सीन फ्रंट लाइन वॉरियर्स और बुजुर्गों को दी जाएगी।
कोविन ऐप में यह जानकारी मिलेगी कि कोरोनावायरस की वैक्सीन किस व्यक्ति को लग गई है। कितनी वैक्सीन खरीदी गई हैं। साथ ही यह कितनी बची हैं, जिसे कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी उस तक ये ऐप पहले ही सूचना पहुंचा देगा।
कोविन ऐप में आईसीएमआर, स्वास्थ्य मंत्रालय और आयुष्मान भारत जैसे विभाग या एजेंसियां शामिल हैं। कोविन ऐप एक टीकाकरण प्रमाण-पत्र भी बनाकर देगा और इसे डिजिलॉकर में सेव किया जा सकेगा। इसके भंडारण और वितरण को लेकर पारदर्शिता आएगी और लोगों तक टीका पहुंचने में आसानी भी होगी।