संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के आतंकवादरोधी कार्यालय के प्रमुख ने जानकारी दी है कि इस साल की पहली तिमाही में जालसाजी करने वाली (फिशिंग) वेबसाइटों में 350 प्रतिशत वृद्धि देखी गई। इनमें से ज्यादातर ने अस्पतालों और स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों को निशाना बनाया तथा कोविड-19 वैश्विक महामारी की दिशा में उनके काम को बाधित किया है।
व्लादिमीर वोरोनकोव ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को गुरुवार को बताया कि जालसाजी करने वाली इन साइटों में बढ़ोतरी हाल के महीनों में साइबर अपराधों में हुई जबरदस्त वृद्धि का हिस्सा है जिसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र में पिछले महीने आयोजित पहले आतंकवादरोधी सप्ताह के दौरान डिजिटल कार्यक्रमों में वक्ताओं ने दी थी।
वोरोनकोव ने कहा, हम जानते हैं कि आतंकवादी डर, नफरत और विभाजन को फैलाने तथा अपने नए समर्थकों को कट्टर बनाने एवं नियुक्त करने के लिए कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुईं आर्थिक मुश्किलों एवं व्यवधान का फायदा उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा, वैश्विक महामारी के दौरान इंटरनेट उपयोग और साइबर अपराध में हुई वृद्धि इस समस्या को और बढ़ाती है। उन्होंने बताया कि हफ्ते भर चली बैठक में 134 देशों, 88 नागरिक समाज एवं निजी क्षेत्र के संगठनों, 47 अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय संगठनों और 40 संयुक्त राष्ट्र निकायों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
अवर महासचिव वोरोनकोव ने कहा कि चर्चा में एक साझा समझदारी एवं चिंता दिखी कि आतंकवादी नशीली दवाओं, सामानों, प्राकृतिक संसाधनों एवं प्राचीन वस्तुओं की तस्करी के साथ ही अपहरण, वसूली और अन्य जघन्य अपराधों को अंजाम देकर निधि जुटा रहे हैं।