PIB Fact Check : Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने समोसा, जलेबी और लड्डू जैसे खाद्य उत्पादों पर चेतावनी लेबल जारी करने का निर्देश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें सामने आई थीं। लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को फर्जी बताया है। फैक्ट चेक में बताया गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन में विक्रेताओं को बेचे जाने वाले खाद्य उत्पादों पर चेतावनी लेबल लगाने का निर्देश नहीं दिया गया है।
क्या था मीडिया रिपोर्ट्स
कल मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने समोसा, जलेबी और लड्डू जैसे तले हुए और मीठे व्यंजनों को लेकर एक नई पहल शुरू की है।
खबरों में दावा किया गया कि यह कदम बढ़ते मोटापे और इससे जुड़ी बीमारियों, जैसे मधुमेह, हृदय रोग और उच्च रक्तचाप, को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है। मंत्रालय के अनुसार, 2050 तक भारत में 44.9 करोड़ लोग मोटापे या अधिक वजन से प्रभावित हो सकते हैं। ये चेतावनी बोर्ड, सिगरेट की तरह, लोगों को सोच-समझकर खाने के लिए प्रेरित करें।