मेघालय में Corona पॉजिटिव व्यक्ति की मौत, राज्य में पहला मामला

बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (11:24 IST)
शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बताया कि मेघालय में कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतक के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि 69 वर्षीय डॉक्टर जॉन एल साइलो का तड़के पौने 3 बजे निधन हो गया। वे बेथनी अस्पताल के संस्थापक थे। उनमें सोमवार शाम कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
 
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, मुझे यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि मेघालय में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए पहले शख्‍स का तड़के पौने तीन बजे निधन हो गया। उनके परिवार और प्रियजनों के साथ मेरी संवेदनाए हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी