दिल्ली : 16वीं बार 1 दिन में Corona से कोई मौत नहीं, 45 नए मामले आए सामने

गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (22:37 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया, जबकि संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए। संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

दिल्ली में महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद 16वीं बार एक दिन में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया।
ALSO READ: सरकार ने बताया, क्‍यों वैक्‍सीन से ज्‍यादा जरूरी है मास्‍क, आने वाले 2 महीने हैं अहम
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 16 अगस्त, 20 अगस्त, 21 अगस्त, 22 अगस्त, 23 अगस्त और 24 अगस्त को भी संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था।
ALSO READ: Live : काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाके, 40 की मौत, 120 से ज्यादा घायल
इससे पहले दो मार्च को भी संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी। उस दिन संक्रमण के 217 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत रही थी। दिल्ली में अप्रैल-मई में दूसरी लहर शुरू हुई थी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी