यह उड़ान 25 मई को संचालित हुई थी। तब दो महीने के बाद विमान सेवा बहाल की गई थी, जिसे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से बंद कर दिया गया था। अलांयस एयर, एअर इंडिया का हिस्सा है। यह क्षेत्रीय उड़ानों का संचालन करती है।
एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया, 25 मई को एआई 9आई837 दिल्ली- लुधियाना उड़ान में सवार एक यात्री 26 मई को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। विमान के सभी मुसाफिरों को अब पृथक-वास में रखा गया है। उन्होंने बताया कि विमान कंपनी नागर विमानन मंत्रालय और नागर विमानन महानिदेशालय की ओर से तय किए गए सभी नियमों का पालन कर रही है।