Corona Virus को लेकर दिल्ली मेट्रो सतर्क, DMRC ने उठाया बड़ा कदम

मंगलवार, 10 मार्च 2020 (07:59 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस फैलने के खतरे के बीच दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन DMRC ने कहा कि प्रतिदिन यात्रियों के लिए सेवा शुरू करने से पहले डिपो में सभी ट्रेनों की साफ सफाई कराने की प्रक्रिया अपनाई गई है।
 
DMRC के अधिकारी अनुज दयाल ने एक वक्तव्य में कहा कि हाल ही में कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए इस प्रक्रिया में वृद्धि की गई है।
 
उन्होंने बताया कि डीएमआरसी ने हैंड रेलिंग, ट्रेन के दरवाजे इत्यादि की सफाई और उन्हें सैनिटाईज करने पर बल दिया है क्योंकि ऐसी जगहों पर यात्री अपना हाथ रखते हैं। लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियां और हैंड रेलिंग की सफाई भी की जा रही है। 
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अब तक 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन्हें आइसोलेटेड रखा गया है। प्रभावित देशों से आने वाले 1,49,883 लोगों की दिल्ली हवाई अड्डे पर जांच की गई और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी