यह खुलासा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को साझा किए गए आंकड़ों से हुआ है। मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए। इसके अलावा महामारी से एक मरीज की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 25,102 पर पहुंच गई।
संक्रमण दर में बढ़ोतरी : दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण की दर 0.20 प्रतिशत दर्ज की गई। शहर में 27 जून को संक्रमण के 259 नए मामले सामने आए थे और कोविड से चार मरीजों की मौत हो गई थी। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक, संक्रमण के कुल 14,42,390 मामले सामने आ चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक 14.16 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।
ओमिक्रॉन ने चिंता को बढ़ाया : अधिकारियों ने दिल्ली के 45 मामलों की विस्तृत जानकारी शेयर की है, लेकिन नौ मामलों की जानकारी का अब भी इंतजार है। सूत्रों ने बताया कि लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में अबतक वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण के 34 मामले आए हैं, जिनमें से 17 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है।
मंत्रालय के मुताबिक, अबतक महाराष्ट्र और दिल्ली में 54-54 लोगों के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। दिल्ली में ओमिक्रॉन का पहला मामला पांच दिसंबर को आया था, जब रांची का 37 वर्षीय व्यक्ति इस स्वरूप से संक्रमित मिला था। उसे अब ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।