दिल्ली में Coronavirus के 1000 से अधिक नए मरीज, महाराष्ट्र में मार्च के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा मामले

शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (21:51 IST)
नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। दिल्ली में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,094 नए मामले सामने आए और महामारी से 2 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर बढ़कर 4.82 प्रतिशत हो गई है।
 
शहर में एक दिन पहले 22,614 नमूनों की कोविड जांच की गई। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 18,73,793 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 26,166 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
आंकड़ों के अनुसार अभी अस्पताल पहुंचने वाले कोविड के मरीजों की संख्या कम है जो कि उपचाराधीन कुल मरीजों का तीन प्रतिशत से भी कम है। वर्तमान में दिल्ली के अस्पतालों में कोविड के 79 मरीज भर्ती हैं जबकि 2,532 लोग घर पर पृथक-वास में हैं।
 
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले : महाराष्ट्र में 25 मार्च के बाद शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 194 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 78,76,697 हो गई। वहीं, संक्रमण से एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,47,832 तक पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। 
 
ओडिशा में दो साल में पहली बार राहतकारी स्थिति रही और शनिवार को यहां संक्रमण का एक मामला सामने आया। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 25 मार्च को राज्य में संक्रमण के 272 मामले सामने आए थे। इस बीच, राज्य में बीते 24 घंटे में 26,694 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।

राज्य में महामारी फैलने के बाद से अब तक आठ करोड़ से अधिक (8,00,19,353) नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। अधिकारी ने कहा कि मौत का एकमात्र मामला पुणे शहर से सामने आया। दिनभर में 141 रोगियों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,27,996 तक पहुंच गई है। 
 
उपचाराधीन रोगियों की संख्या 869 है। ओडिशा में महामारी फैलने के बाद से पहली बार एक दिन में संक्रमण का एक मामला सामने आया। स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि राज्य के 30 जिलों में से 13 कोरोना वायरस मुक्त हो गए हैं। अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण के अब तक कुल 12,87,980 मामले सामने आ चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 85 है। 12,87,980 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 9,124 लोगों की मौत हो चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी