सीएम केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली 31 मई से अनलॉक, सबसे पहले इस वर्ग का ध्यान

शुक्रवार, 28 मई 2021 (14:11 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया 31 मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुक्रवार को हुए एक बैठक में यह फैसला लिया गया कि लॉकडाउन धीरे-धीरे हटाया जाएगा। इस प्रक्रिया में हमें निचले वर्ग - दिहाड़ी मजदूर, श्रमिकों, प्रवासी कामगारों का सबसे पहले ध्यान रखना होगा।
 
केजरीवाल ने कहा कि फैसला किया गया है कि कारखानों को खोला जाएगा और निर्माण गतिविधियों को अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह, विशेषज्ञों एवं जनता की राय के आधार पर सरकार अनलॉक की प्रक्रिया को जारी रखेगी।
 
केजरीवाल ने साफ कहा कि अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब तक जरूरत नहीं हो तब तक घरों से बाहर नहीं निकले।
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 1.5 प्रतिशत हो गई है लेकिन वायरस के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी