केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 22 मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 16 महाराष्ट्र में एवं बाकी मामले मध्यप्रदेश और केरल में मिले हैं। हालांकि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 21 मामले सामने आए हैं।
भूषण ने बताया कि दुनिया के 9 देशों में डेल्टा प्लस वैरिएंट पाया गया है। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, जापान, पोलैंड, नेपाल, चीन और रूस शामिल है।