कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद 48 घंटे तक विमान नहीं उड़ा सकेंगे पायलट

Webdunia
मंगलवार, 9 मार्च 2021 (17:26 IST)
नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा है कि कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद पायलट और चालक दल के सदस्य (केबिन क्रू) 48 घंटे तक उड़ानों का परिचालन नहीं करेंगे।
ALSO READ: कारों की बिक्री टॉप गियर में, फरवरी में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी
डीजीसीए ने मंगलवार को जारी सर्कुलर में कहा कि यदि टीकाकरण के 48 घंटे के बाद किसी तरह के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं, तो उन्हें उड़ान सेवाओं की अनुमति दी जाएगी।

पायलटों तथा चालक दल के सदस्यों की टीका लगवाने के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र में ही निगरानी की जाएगी।  डीजीसीए ने कहा कि टीकाकरण के 48 घंटे तक चालक दल के सदस्य ‘चिकित्सकीय रूप से अयोग्य होंगे’।
ALSO READ: क्‍यों भाजपा का कोई मुख्‍यमंत्री उत्‍तराखंड में पूरा नहीं कर पाया अपना कार्यकाल?
यदि 48 घंटे के बाद पायलटों में किसी तरह का लक्षण पाया जाता है तो उनकी चिकित्सकीय जांच की जाएगी। डीजीसीए ने कहा कि यदि टीका लगवाने के बाद 14 दिन से अधिक समय तक पायलट ‘अनफिट’ होते हैं, तो उड़ान की अनुमति से पहले उनकी विशेष चिकित्सा जांच की जाएगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख