Disease X Could Bring Next Pandemic : दुनिया कोरोनावायरस (Coronavirus) का भयानक रूप दे चुकी है। वायरस की डरावने रूप को देख चुकी दुनिया में अब नए वायरस का खतरा मंडरा रहा है। यूके के स्वास्थ्यकर्मी एक नई महामारी के लिए तैयार हो रहे हैं, इसे 'डिजीज एक्स' (Disease X ) कहा जाता है। स्वास्थ्यकर्मियों ने चेतावनी दी है कि यह नया वायरस 1918-1920 के स्पेनिश फ्लू जैसा ही विनाशकारी हो सकता है।