कोरोना ने ली डीएमके विधायक जे. अनबझगन की जान, महामारी से मरने वाले पहले जनप्रतिनिधि

बुधवार, 10 जून 2020 (09:52 IST)
चेन्नई। अनलॉक1 में भी देश में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। इस वायरस की वजह से बुधवार को डीएमके विधायक जे. अनबझगन की मौत हो गई। यह किसी जनप्रतिनिधि की मौत का पहला मामला है।
 
तमिलनाडु में DMK विधायक जे. अनबझगन की बुधवार सुबह करीब 7 बजे कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वे एक हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और चेन्नई के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
 
बीते मंगलवार को सांस लेने में दिक्कत और जुकाम-बुखार की शिकायत के बाद अनबझगन का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 61 साल के अनबझगन को किडनी से जुड़ी बीमारी भी थी। उनका शुगर लेवल भी हाई था।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी