हैंडशेक की बजाय कोहनी को टकराकर एक-दूसरे का अभिवादन किया जा रहा है। नेताओं का कोहनी टकराते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पूछा जा रहा है कि हैंडशेक की जगह एल्बो की टक्कर, अब आगे क्या? इसे मजाकिया परंपरा के तौर पर भी देखा जा रहा है।
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन अभी भी इससे सबसे अधिक प्रभावित चीन के लोग ही हैं। इस वायरस को लेकर तैयार की गई एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से जुड़े थे।