कोरोना वायरस का खौफ, शुरू हुई अभिवादन की मजाकिया परंपरा

Webdunia
मंगलवार, 3 मार्च 2020 (16:51 IST)
कोरोना वायरस से दुनिया भर में खौफ है। आम इंसान तो ठीक दुनिया के देशों के नेता एक-दूसरे से मिलने पर हाथ मिलाने से करता रहे हैं।
 
हैंडशेक की बजाय कोहनी को टकराकर एक-दूसरे का अभिवादन किया जा रहा है। नेताओं का कोहनी टकराते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पूछा जा रहा है कि हैंडशेक की जगह एल्बो की टक्कर, अब आगे क्या? इसे मजाकिया परंपरा के तौर पर भी देखा जा रहा है।
 
ALSO READ: कोरोना वायरस: 4 देशों के नागरिकों को 3 मार्च तक जारी वीजा निलंबित
 
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ भी ऐसा ही हुआ जब उनके ही एक मंत्री ने हाथ बढ़ाने पर भी उनसे हाथ नहीं मिलाया। एक बैठक में मर्केल के मंत्री हॉर्स्ट सी होफर ने उनसे हाथ नहीं मिलाया।
मार्केल का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आकर दुनिया के 70 देशों में अब तक 3100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 89000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।
 
ALSO READ: कोरोना वायरस का बढ़ता ख़तरा, कैसे करें बचाव
 
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन अभी भी इससे सबसे अधिक प्रभावित चीन के लोग ही हैं। इस वायरस को लेकर तैयार की गई एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से जुड़े थे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख