विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्व में मृतक की पत्नी भी वायरस से संक्रमित पाई गई थी। उसकी मौत विजयपुरा के विशेष कोविड अस्पताल में हुई। बीती रात भी 2 मरीजों, कलबुर्गी के 55 वर्षीय शख्स और बेंगलुरु शहरी इलाके के 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।
विभाग ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में बागलकोट और कलबुर्गी से 3-3, बेंगलुरु शहरी से 2, चिक्कबल्लापुरा और बेलगावी से 1-1 मामले हैं। विभाग के मुताबिक 11 नए मरीजों में से 7 पहले संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में थे।