कोरोना से जंग में भारत को मिला कॉरपोरेट अमेरिका का साथ

बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (14:47 IST)
वाशिंगटन। भारत केंद्रित एक अमेरिकी व्यापार पैरोकारी समूह के प्रमुख ने कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद के लिए अमेरिकी कॉरपोरेट क्षेत्र तेजी से आगे आया है। भारत इस समय कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रतिदिन 3 लाख से अधिक नए मामले आ रहे हैं।

अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी मंच के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा, ‘पूरा मकसद है कि हम जान बचाने के लिए जो कर सकते हैं, करें।‘

उन्होंने कहा कि मैं यह कह सकता हं कि हम सभी जी जान से जुटे हैं। अमेरिकी कंपनियां आगे आई हैं और आप देखेंगे कि भारत तक बहुत तेजी से मदद पहुंचेगी।

अघी ने कहा कि ये कंपनियां भारत की स्थिति के बारे में चिंतित हैं, क्योंकि उनमें से अधिकांश के पास बड़ी संख्या में भारतीय कर्मचारी हैं। पिछले कुछ दिनों से विभिन्न कंपनियों के सीईओ भारत में अपने राहत प्रयासों पर चर्चा और समन्वय के लिए प्रतिदिन वर्चुअल बैठकें कर रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी