पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि ये लोग शहर के राजबाड़ा और पाटनीपुरा इलाकों में रविवार को जनता कर्फ्यू का जश्न मनाने जुलूस की शक्ल में सड़कों पर उतरे थे। तब इन्होंने जोर-जोर से ढोल, थालियां और वाहनों के हॉर्न भी बजाए थे।
उन्होंने बताया कि इन लोगों का यह कृत्य जिलाधिकारी के उस आदेश का कथित उल्लंघन है, जिसके तहत प्रशासनिक अनुमति के बगैर जुलूस निकालने पर रोक लगाई गई है। इस पर करीब 200 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एमजी रोड और परदेशीपुरा पुलिस थानों में भादंसं की धारा 188 (किसी सरकारी अधिकारी का आदेश नहीं मानना) के तहत सोमवार रात अलग-अलग मामले दर्ज किए गए।